-
1 शमूएल 10:2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 आज जब तू मेरे पास से चला जाएगा तो तुझे बिन्यामीन के इलाके के सेलसह में राहेल की कब्र+ के पास दो आदमी मिलेंगे। वे तुझसे कहेंगे, ‘तू जिन गधियों को ढूँढ़ने गया था वे मिल गयी हैं। अब तेरे पिता को जानवरों की चिंता तो नहीं,+ बल्कि तेरी चिंता होने लगी है। वह कह रहा है, “मेरा बेटा अब तक नहीं लौटा, मैं क्या करूँ?”’
-