-
यहोशू 7:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 अगले दिन यहोशू सुबह-सुबह उठा और उसने सभी इसराएलियों को उनके गोत्रों के हिसाब से इकट्ठा किया। तब सब गोत्रों में से यहूदा गोत्र अलग किया गया। 17 यहोशू ने यहूदा के सभी घरानों को आगे आने के लिए कहा और उनमें से जेरह का घराना+ अलग किया गया। फिर उसने जेरह के घराने के सभी आदमियों को एक-एक करके आगे आने के लिए कहा और उनमें से जब्दी को अलग किया गया। 18 आखिर में उसने जब्दी के परिवार के सभी आदमियों को एक-एक करके आगे आने के लिए कहा। और आकान को अलग किया गया।+ यहूदा गोत्र का आकान करमी का बेटा था, करमी जब्दी का और जब्दी जेरह का।
-