10शीबा की रानी ने सुलैमान की शोहरत के बारे में सुना जो उसे यहोवा के नाम की बदौलत हासिल हुई थी।+ इसलिए वह सुलैमान के पास आयी ताकि बेहद मुश्किल और पेचीदा सवालों से* उसे परखे।+
10 इसके बाद शीबा की रानी ने राजा को 120 तोड़े* सोना, बहुत सारा बलसाँ का तेल+ और अनमोल रत्न तोहफे में दिए।+ उसने सुलैमान को जितना बलसाँ का तेल दिया था उतना फिर कभी किसी ने नहीं दिया।