न्यायियों 21:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उन्होंने पूछा, “इसराएल के गोत्रों में से कौन है जो मिसपा में यहोवा के सामने इकट्ठा नहीं हुआ था?”+ याबेश-गिलाद से वहाँ कोई भी नहीं आया था। 1 शमूएल 31:11, 12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जब याबेश-गिलाद+ के लोगों ने सुना कि पलिश्तियों ने शाऊल के साथ क्या किया है, 12 तो उनके सभी योद्धा निकल पड़े और रात-भर सफर करके बेतशान गए। उन्होंने शाऊल और उसके बेटों की लाशें शहरपनाह से उतारीं और याबेश ले आए और वहाँ उन्हें जला दिया।
8 उन्होंने पूछा, “इसराएल के गोत्रों में से कौन है जो मिसपा में यहोवा के सामने इकट्ठा नहीं हुआ था?”+ याबेश-गिलाद से वहाँ कोई भी नहीं आया था।
11 जब याबेश-गिलाद+ के लोगों ने सुना कि पलिश्तियों ने शाऊल के साथ क्या किया है, 12 तो उनके सभी योद्धा निकल पड़े और रात-भर सफर करके बेतशान गए। उन्होंने शाऊल और उसके बेटों की लाशें शहरपनाह से उतारीं और याबेश ले आए और वहाँ उन्हें जला दिया।