वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 1 राजा 1:39, 40
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 39 फिर याजक सादोक ने तेल-भरा वह सींग लिया+ जो तंबू+ से लाया गया था और उस तेल से सुलैमान का अभिषेक किया।+ इसके बाद वे नरसिंगा फूँकने लगे और सब लोग ज़ोर-ज़ोर से कहने लगे, “राजा सुलैमान की जय हो! राजा सुलैमान की जय हो!” 40 इसके बाद सब लोग बाँसुरी बजाते और जश्‍न मनाते हुए सुलैमान के पीछे-पीछे चलने लगे। लोगों ने इतनी ऊँची आवाज़ में जयजयकार की कि ज़मीन फटने लगी।+

  • 2 राजा 11:12
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 12 फिर यहोयादा, राजा के बेटे+ को बाहर लाया और उसे ताज पहनाया और उसके ऊपर साक्षी-पत्र*+ रखा और उन्होंने उसका अभिषेक करके उसे राजा बनाया। फिर वे तालियाँ बजाने लगे और कहने लगे, “राजा की जय हो! राजा की जय हो!”+

  • 2 राजा 11:14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 14 उसने देखा कि दस्तूर के मुताबिक राजा खंभे के पास खड़ा है+ और उसके साथ प्रधान और तुरही फूँकनेवाले+ भी हैं। देश के सभी लोग खुशियाँ मना रहे हैं और तुरहियाँ फूँकी जा रही हैं। यह देखते ही अतल्याह ने अपने कपड़े फाड़े और वह चिल्लाने लगी, “यह साज़िश है! साज़िश!”

  • 1 इतिहास 12:39, 40
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 39 वे दाविद के साथ वहाँ तीन दिन रहे और उन्होंने खाया-पीया क्योंकि उनके भाइयों ने उनके लिए इसका इंतज़ाम किया था। 40 उनके पास के इलाकों में रहनेवाले, यहाँ तक कि दूर इस्साकार, जबूलून और नप्ताली के लोग भी उनके लिए बड़ी तादाद में खाने की चीज़ें लाते रहे। वे गधों, ऊँटों, खच्चरों और गाय-बैलों पर मैदा, अंजीर और किशमिश की टिकियाँ, दाख-मदिरा और तेल लादकर लाए और गाय-बैल और भेड़ ले आए क्योंकि इसराएल में खुशियाँ मनायी गयीं।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें