-
निर्गमन 22:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 अगर उसके पास चुराया हुआ जानवर ज़िंदा पाया जाता है, फिर चाहे वह बैल हो या गधा या भेड़, तो उसे दुगना मुआवज़ा देना होगा।
-
-
लैव्यव्यवस्था 6:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 तो भी वह परमेश्वर के सामने पाप का दोषी होगा। उसे अपने पड़ोसी की चीज़ लौटा देनी होगी, फिर चाहे उसने वह चीज़ चुरायी हो या ज़बरदस्ती वसूली हो, छल करके ली हो या वह चीज़ अमानत के तौर पर उसे रखने के लिए दी गयी हो या खो जाने पर उसे मिली हो
-