यहोशू 7:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जब कनानियों और देश के बाकी निवासियों को यह पता चलेगा, तो वे हम पर टूट पड़ेंगे और धरती से हमारा नामो-निशान मिटा डालेंगे। इससे तेरे महान नाम पर कितना बड़ा कलंक लगेगा!”+ भजन 23:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वह मुझे तरो-ताज़ा करता है।+ अपने नाम की खातिर नेकी की डगर पर ले चलता है।+ भजन 106:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मगर उसने अपने नाम की खातिर उन्हें बचाया+ताकि अपनी महाशक्ति दिखाए।+ यिर्मयाह 14:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 अपने नाम की खातिर हमें न ठुकरा,+अपनी गौरवशाली राजगद्दी को तुच्छ न समझ। हमारे साथ किया करार याद कर, उसे न तोड़।+ यहेजकेल 20:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मगर फिर मैंने अपने नाम की खातिर कुछ ऐसा किया कि उन जातियों के सामने मेरे नाम का अपमान न हो जिनके देखते मैं उन्हें* मिस्र से बाहर ले आया था।+
9 जब कनानियों और देश के बाकी निवासियों को यह पता चलेगा, तो वे हम पर टूट पड़ेंगे और धरती से हमारा नामो-निशान मिटा डालेंगे। इससे तेरे महान नाम पर कितना बड़ा कलंक लगेगा!”+
21 अपने नाम की खातिर हमें न ठुकरा,+अपनी गौरवशाली राजगद्दी को तुच्छ न समझ। हमारे साथ किया करार याद कर, उसे न तोड़।+
14 मगर फिर मैंने अपने नाम की खातिर कुछ ऐसा किया कि उन जातियों के सामने मेरे नाम का अपमान न हो जिनके देखते मैं उन्हें* मिस्र से बाहर ले आया था।+