32रूबेन और गाद के बेटों+ के पास भेड़-बकरियों के बहुत बड़े-बड़े झुंड थे और उन्होंने देखा कि याजेर+ और गिलाद का इलाका भेड़-बकरियाँ पालने के लिए बहुत बढ़िया है।
33 इसलिए मूसा ने गाद और रूबेन के बेटों+ को और यूसुफ के बेटे मनश्शे के आधे गोत्र+ को वे सभी इलाके दिए जहाँ एमोरियों का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग राज करते थे।+ मूसा ने इन राजाओं के इलाकों के शहर और उनकी ज़मीन और चारों तरफ के इलाके के शहर उनके हवाले कर दिए।
24 मूसा ने गाद गोत्र के सारे घरानों को भी उनके हिस्से की ज़मीन दी ताकि यह उनकी विरासत ठहरे। 25 उन्हें ये इलाके मिले: याजेर+ और गिलाद के सारे शहर और अरोएर तक अम्मोनियों का आधा इलाका,+ जो रब्बाह+ के सामने पड़ता था।