-
1 शमूएल 13:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 शाऊल ने इसराएलियों में से 3,000 आदमी चुने और बाकी लोगों को अपने-अपने तंबू में भेज दिया। उन 3,000 आदमियों में से 2,000 आदमी शाऊल के साथ मिकमाश में और बेतेल के पास पहाड़ी प्रदेश में थे और 1,000 आदमी योनातान+ के साथ बिन्यामीन के गिबा+ में थे। 3 योनातान ने पलिश्तियों की उस चौकी पर फतह हासिल की+ जो गिबा+ में थी और यह खबर पलिश्तियों ने सुनी। शाऊल ने पूरे इसराएल देश में नरसिंगा फुँकवाकर+ यह ऐलान करवाया, “इब्री लोगो, सुनो!”
-