-
उत्पत्ति 24:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 ऐसा हो कि मैं जिस लड़की से कहूँ, ‘क्या मुझे अपने घड़े से थोड़ा पानी पिलाएगी?’ और वह मुझसे कहे, ‘ज़रूर, और मैं तेरे ऊँटों को भी पिलाऊँगी,’ वह वही लड़की हो जिसे तूने अपने सेवक इसहाक के लिए चुना है। तेरे ऐसा करने से मैं जान लूँगा कि मेरे मालिक के लिए तेरा प्यार अटल है।”
-
-
न्यायियों 7:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 और सुन कि वे आपस में क्या बातें कर रहे हैं। तब तेरे अंदर उनसे लड़ने की हिम्मत आ जाएगी।” गिदोन अपने सेवक पूराह के साथ मिद्यानियों की छावनी के पास गया।
-
-
1 शमूएल 10:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जब ये सारी निशानियाँ पूरी हो जाएँ तो तुझे जो मुनासिब लगे वह करना क्योंकि सच्चा परमेश्वर तेरे साथ है।
-