17 इश्माएल कुल मिलाकर 137 साल जीया। इसके बाद उसकी मौत हो गयी और उसे दफनाया गया। 18 इश्माएल के वंशज हवीला+ से लेकर दूर अश्शूर तक के इलाके में रहा करते थे। हवीला शूर+ के पास है और शूर, मिस्र के पास है। इश्माएल के वंशज अपने सब भाइयों के आस-पास रहते थे।+