नीतिवचन 21:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यहोवा को बलिदानों से ज़्यादा,उन कामों से खुशी मिलती है, जो सही हैं और न्याय के मुताबिक हैं।+ होशे 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैं अटल प्यार* से खुश होता हूँ, बलिदान से नहीं,परमेश्वर के बारे में ज्ञान से खुश होता हूँ, पूरी होम-बलियों से नहीं।+ मरकुस 12:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 और इंसान को अपने पूरे दिल से, पूरी समझ के साथ और पूरी ताकत से उससे प्यार करना चाहिए और अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना चाहिए जैसे वह खुद से करता है। यह सारी होम-बलियों और बलिदानों से कहीं बढ़कर है।”+
6 मैं अटल प्यार* से खुश होता हूँ, बलिदान से नहीं,परमेश्वर के बारे में ज्ञान से खुश होता हूँ, पूरी होम-बलियों से नहीं।+
33 और इंसान को अपने पूरे दिल से, पूरी समझ के साथ और पूरी ताकत से उससे प्यार करना चाहिए और अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना चाहिए जैसे वह खुद से करता है। यह सारी होम-बलियों और बलिदानों से कहीं बढ़कर है।”+