1एप्रैम+ के पहाड़ी प्रदेश के रामातैम-सोपीम शहर+ में एक* आदमी रहता था जिसका नाम एलकाना+ था। यह एप्रैमी आदमी यरोहाम का बेटा था और यरोहाम एलीहू का, एलीहू तोहू का और तोहू जूफ का बेटा था।
19 फिर वे सुबह तड़के उठे और उन्होंने यहोवा के सामने दंडवत किया। इसके बाद वे अपने शहर रामाह+ लौट गए। एलकाना ने अपनी पत्नी हन्ना के साथ संबंध रखे और यहोवा ने हन्ना की हालत पर ध्यान दिया।*+