-
1 शमूएल 17:38, 39पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 फिर शाऊल ने दाविद को अपने कपड़े पहनाए। उसने दाविद के सिर पर ताँबे का टोप रखा और उसे एक बख्तर पहनाया। 39 फिर दाविद ने शाऊल की तलवार अपने कपड़ों पर बाँध ली और चलने की कोशिश की, मगर वह चल नहीं पाया क्योंकि वह इन सबका आदी नहीं था। दाविद ने शाऊल से कहा, “मैं यह सब पहनकर नहीं चल पा रहा हूँ, मुझे इनकी आदत नहीं है।” इसलिए दाविद ने वह सब उतार दिया।
-