1 शमूएल 17:58 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 58 शाऊल ने उससे पूछा, “तू किसका बेटा है?” दाविद ने कहा, “मैं तेरे दास यिशै का बेटा हूँ+ जो बेतलेहेम का रहनेवाला है।”+ मीका 5:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे बेतलेहेम एप्राता,+तू जो यहूदा के हज़ारों* में सबसे छोटा है,तुझमें से एक ऐसा शख्स आएगा जिसे मैं इसराएल का शासक ठहराऊँगा,+जिसकी शुरूआत बहुत पहले, युगों पहले हुई थी। मत्ती 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 ‘हे यहूदा के इलाके के बेतलेहेम, तू यहूदा के राज्यपालों के लिए किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं, क्योंकि तुझी से एक राज करनेवाला निकलेगा जो चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की अगुवाई करेगा।’”+
58 शाऊल ने उससे पूछा, “तू किसका बेटा है?” दाविद ने कहा, “मैं तेरे दास यिशै का बेटा हूँ+ जो बेतलेहेम का रहनेवाला है।”+
2 हे बेतलेहेम एप्राता,+तू जो यहूदा के हज़ारों* में सबसे छोटा है,तुझमें से एक ऐसा शख्स आएगा जिसे मैं इसराएल का शासक ठहराऊँगा,+जिसकी शुरूआत बहुत पहले, युगों पहले हुई थी।
6 ‘हे यहूदा के इलाके के बेतलेहेम, तू यहूदा के राज्यपालों के लिए किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं, क्योंकि तुझी से एक राज करनेवाला निकलेगा जो चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की अगुवाई करेगा।’”+