1 शमूएल 16:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 तब यिशै ने अपने सबसे छोटे बेटे को बुलवाया और उसे अंदर लाया। वह लड़का बहुत सुंदर था, उसका रंग गुलाबी था और आँखें खूबसूरत थीं।+ यहोवा ने शमूएल से कहा, “उठ, इसका अभिषेक कर, मैंने इसी को चुना है!”+ 1 शमूएल 17:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 मगर शाऊल ने कहा, “तू उस पलिश्ती से कैसे लड़ सकता है? तू बस एक छोटा-सा लड़का है+ और वह लड़कपन से सैनिक* रहा है।”
12 तब यिशै ने अपने सबसे छोटे बेटे को बुलवाया और उसे अंदर लाया। वह लड़का बहुत सुंदर था, उसका रंग गुलाबी था और आँखें खूबसूरत थीं।+ यहोवा ने शमूएल से कहा, “उठ, इसका अभिषेक कर, मैंने इसी को चुना है!”+
33 मगर शाऊल ने कहा, “तू उस पलिश्ती से कैसे लड़ सकता है? तू बस एक छोटा-सा लड़का है+ और वह लड़कपन से सैनिक* रहा है।”