9 तब सरूयाह के बेटे अबीशै+ ने राजा से कहा, “इसकी यह मजाल कि मेरे मालिक राजा को शाप दे?+ यह तो मरे हुए कुत्ते के समान है।+ तू हुक्म दे तो मैं जाकर उसका सिर काट डालूँ।”+
13 हजाएल ने कहा, “मगर तेरे सेवक की औकात ही क्या है कि यह काम कर सके? मैं तो सिर्फ एक कुत्ता हूँ।” मगर एलीशा ने कहा, “यहोवा ने मुझ पर ज़ाहिर किया है कि तू सीरिया का राजा बनेगा।”+