16 इसलिए मालिक, अपने सेवकों को हुक्म दे कि हम तेरे लिए एक ऐसा आदमी ढूँढ़ लाएँ जो सुरमंडल बजाने में हुनरमंद हो।+ जब भी परमेश्वर तुझ पर बुरी फितरत हावी होने दे, तो वह आदमी तेरे लिए सुरमंडल बजाएगा और तेरे मन को सुकून मिलेगा।”
23 जब भी परमेश्वर शाऊल पर बुरी फितरत हावी होने देता तो दाविद सुरमंडल बजाता। उसे सुनकर शाऊल के मन को सुकून मिलता और वह अच्छा महसूस करता और उसकी बुरी फितरत दूर हो जाती।+