-
1 शमूएल 20:19-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 तीसरे दिन वे तेरे बारे में ज़रूर पूछेंगे। तू इसी जगह आना जहाँ तू उस दिन* छिपा था और इस पत्थर के पास रहना। 20 मैं पत्थर के एक तरफ तीन बार तीर ऐसे चलाऊँगा मानो मैं किसी निशाने पर मारने की कोशिश कर रहा हूँ। 21 मैं अपने सेवक को तीर ढूँढ़कर लाने के लिए कहूँगा। अगर मैं सेवक से कहूँ, ‘देख, तीर तेरे इस तरफ हैं जाकर ले आ,’ तो तू लौट आना क्योंकि यहोवा के जीवन की शपथ, इसका मतलब यह होगा कि तेरी जान को कोई खतरा नहीं है। तू सलामत रहेगा। 22 लेकिन अगर मैं सेवक से कहूँ, ‘देख, तीर बहुत दूर जा गिरे हैं’ तो तू चला जाना क्योंकि यहोवा तुझे भेज रहा होगा।
-