-
लैव्यव्यवस्था 24:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 तुम हरेक ढेर के ऊपर शुद्ध लोबान रखना। यह लोबान रोटी का प्रतीक* होगा+ जिसे आग में जलाकर यहोवा को अर्पित किया जाएगा। 8 उसे बिना नागा हर सब्त के दिन यहोवा के सामने ये रोटियाँ तरतीब से रखनी चाहिए।+ यह इसराएलियों के साथ किया गया सदा का करार है। 9 ये रोटियाँ हारून और उसके बेटों को दी जाएँगी+ और वे इन्हें पवित्र जगह में खाएँगे,+ क्योंकि ये रोटियाँ याजक के लिए बहुत पवित्र हैं और उस चढ़ावे में से हैं जो यहोवा के लिए आग में जलाकर अर्पित किया जाता है। यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जाता है।”
-
-
मरकुस 2:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 मगर यीशु ने कहा, “क्या तुमने कभी नहीं पढ़ा कि जब दाविद और उसके आदमी भूखे थे और उनके पास खाने को कुछ नहीं था, तब उसने क्या किया?+ 26 क्या तुमने प्रधान याजक अबियातार+ वाले किस्से में नहीं पढ़ा कि दाविद परमेश्वर के भवन में गया और उसने चढ़ावे की रोटियाँ* खायीं और कुछ अपने साथियों को भी दीं जबकि कानून के मुताबिक याजकों के सिवा कोई और ये रोटियाँ नहीं खा सकता था?”+
-