25 वे एक-दूसरे से कह रहे थे, “देखा उस आदमी को? कैसे इसराएल को ललकारता है।+ राजा ने कहा है कि जो उस पलिश्ती को मार डालेगा उसे वह खूब सारी दौलत देगा, उससे अपनी बेटी की शादी कराएगा+ और उसके पिता के घराने को कर और सेवा से छूट दे देगा।”
27 अपने आदमियों को लेकर निकल पड़ा और उसने 200 पलिश्ती आदमियों को मार डाला और उन सबकी खलड़ियाँ राजा के पास लाया ताकि राजा से रिश्तेदारी कर सके। इसलिए शाऊल ने अपनी बेटी मीकल की शादी दाविद से करा दी।+