-
1 शमूएल 26:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 मेरे मालिक, ज़रा अपने दास की बात सुन। अगर यहोवा ने तुझे मेरे खिलाफ भड़काया है, तो वह मेरा अनाज का चढ़ावा स्वीकार करे।* लेकिन अगर इंसानों ने तुझे भड़काया है+ तो वे यहोवा के सामने शापित हैं, क्योंकि उन्होंने मुझे वह देश छोड़ने पर मजबूर किया है जो यहोवा ने विरासत+ में दिया है, मानो मेरा उसमें कोई हिस्सा नहीं। वे एक तरह से कह रहे हैं, ‘जा, जाकर दूसरे देवताओं की सेवा कर!’
-