16 “कल इसी समय मैं बिन्यामीन के इलाके के रहनेवाले एक आदमी को तेरे पास भेजूँगा।+ तू उसका अभिषेक करके उसे मेरी प्रजा इसराएल का अगुवा ठहराना।+ वह मेरे लोगों को पलिश्तियों के हाथ से बचाएगा। मैंने देखा है कि मेरे लोग कैसी दुख-तकलीफें झेल रहे हैं और मैंने उनका रोना-बिलखना सुना है।”+
10इसके बाद शमूएल ने तेल की कुप्पी ली और शाऊल के सिर पर तेल उँडेला।+ उसने शाऊल को चूमा और उससे कहा, “यहोवा ने बेशक तेरा अभिषेक करके तुझे अपनी प्रजा+ का अगुवा ठहराया है।+