-
1 शमूएल 25:14-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 इस बीच नाबाल के एक सेवक ने उसकी पत्नी अबीगैल को बताया, “दाविद ने वीराने से अपने दूतों के हाथ हमारे मालिक के लिए शुभकामनाएँ भेजीं। मगर मालिक उन पर बरस पड़ा और उनकी बेइज़्ज़ती की।+ 15 जब हम उन आदमियों के साथ मैदानों में थे, तो उन्होंने कभी हमारा नुकसान नहीं किया। जितने दिन हम उनके साथ थे, हमारा एक भी जानवर गुम नहीं हुआ।+ 16 जब हम झुंड की चरवाही करते थे, तो उन्होंने एक बाड़े की तरह दिन-रात हमारी हिफाज़त की थी।
-