45 तब दाविद ने उस पलिश्ती से कहा, “तू तलवार, भाला और बरछी लेकर मुझसे लड़ने आ रहा है,+ मगर मैं सेनाओं के परमेश्वर यहोवा के नाम से आ रहा हूँ,+ इसराएल की सेना के परमेश्वर के नाम से जिसे तूने ललकारा है।+
17 बाद में शाऊल ने दाविद से कहा, “मैं अपनी बड़ी बेटी मेरब+ की शादी तुझसे करा दूँगा,+ मगर तू मेरे लिए एक वीर योद्धा बना रह और यहोवा की तरफ से युद्ध करता रह।”+ दरअसल शाऊल ने सोचा, ‘अगर वह युद्ध में जाएगा तो पलिश्तियों के हाथों मारा जाएगा और मुझे अपने हाथ उसके खून से नहीं रंगने पड़ेंगे।’+