व्यवस्थाविवरण 19:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तब उस देश में, जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें विरासत में देनेवाला है, किसी बेगुनाह का खून नहीं बहाया जाएगा+ और तुम पर खून का दोष नहीं लगेगा।+ 1 शमूएल 25:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 मेरे मालिक, यहोवा के जीवन की और तेरे जीवन की शपथ, यहोवा ने ही तुझे खून का दोषी+ बनने और अपने हाथों से बदला लेने* से रोक लिया है।+ तेरे दुश्मनों का और जो तेरा बुरा करने की ताक में घूम रहे हैं उनका वही हाल हो जो नाबाल का होगा।
10 तब उस देश में, जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें विरासत में देनेवाला है, किसी बेगुनाह का खून नहीं बहाया जाएगा+ और तुम पर खून का दोष नहीं लगेगा।+
26 मेरे मालिक, यहोवा के जीवन की और तेरे जीवन की शपथ, यहोवा ने ही तुझे खून का दोषी+ बनने और अपने हाथों से बदला लेने* से रोक लिया है।+ तेरे दुश्मनों का और जो तेरा बुरा करने की ताक में घूम रहे हैं उनका वही हाल हो जो नाबाल का होगा।