1 शमूएल 27:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वह आकीश के यहाँ गत में रहने लगा। दाविद के साथ उसके सभी आदमी और उनके परिवार भी वहाँ रहने लगे। दाविद के साथ उसकी दोनों पत्नियाँ भी गयीं, यिजरेल की रहनेवाली अहीनोअम+ और करमेल की रहनेवाली अबीगैल,+ जो नाबाल की विधवा थी। 2 शमूएल 3:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इस बीच हेब्रोन में दाविद के कई बेटे हुए।+ उसका पहलौठा अम्नोन+ था जो यिजरेली अहीनोअम+ से पैदा हुआ था। 1 इतिहास 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 दाविद के ये बेटे हेब्रोन में पैदा हुए थे:+ पहलौठा अम्नोन+ जिसकी माँ यिजरेली अहीनोअम+ थी, दूसरा दानियेल जिसकी माँ करमेल की रहनेवाली अबीगैल+ थी,
3 वह आकीश के यहाँ गत में रहने लगा। दाविद के साथ उसके सभी आदमी और उनके परिवार भी वहाँ रहने लगे। दाविद के साथ उसकी दोनों पत्नियाँ भी गयीं, यिजरेल की रहनेवाली अहीनोअम+ और करमेल की रहनेवाली अबीगैल,+ जो नाबाल की विधवा थी।
2 इस बीच हेब्रोन में दाविद के कई बेटे हुए।+ उसका पहलौठा अम्नोन+ था जो यिजरेली अहीनोअम+ से पैदा हुआ था।
3 दाविद के ये बेटे हेब्रोन में पैदा हुए थे:+ पहलौठा अम्नोन+ जिसकी माँ यिजरेली अहीनोअम+ थी, दूसरा दानियेल जिसकी माँ करमेल की रहनेवाली अबीगैल+ थी,