वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 1 शमूएल 23:14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 14 दाविद ज़ीफ+ वीराने में उन पहाड़ी जगहों में रहने लगा जहाँ तक किसी का पहुँचना मुश्‍किल था। इधर शाऊल दिन-रात उसकी तलाश करता रहा+ मगर यहोवा ने दाविद को उसके हाथ में नहीं पड़ने दिया।

  • 1 शमूएल 23:19
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 19 बाद में ज़ीफ के आदमी शाऊल के पास गिबा+ गए और उन्होंने उसे बताया, “दाविद हमारे पास के इलाके होरेश में है,+ जहाँ पहुँचना मुश्‍किल है। वह यशीमोन* के दक्षिण में+ हकीला पहाड़ी+ पर छिपा है।+

  • 1 शमूएल 23:24
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 24 तब वे आदमी वहाँ से ज़ीफ+ लौट गए और बाद में शाऊल वहाँ गया। इस दौरान दाविद और उसके आदमी माओन+ वीराने में थे जो यशीमोन के दक्षिण की तरफ अराबा+ में है।

  • भजन 54:उपरिलेख-7
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • निर्देशक के लिए हिदायत: यह गीत तारोंवाले बाजे बजाकर गाया जाए। मश्‍कील।* दाविद का यह गीत उस समय का है जब ज़ीफ के लोगों ने शाऊल के पास जाकर उसे खबर दी थी कि दाविद उनके इलाके में छिपा हुआ है।+

      54 हे परमेश्‍वर, अपने नाम से मुझे बचा ले,+

      अपनी ताकत से मेरी पैरवी कर।+

       2 हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन,+

      मेरी बिनती पर ध्यान दे।

       3 क्योंकि बेगाने मेरे खिलाफ उठ खड़े हुए हैं,

      बेरहम आदमी मेरी जान के पीछे पड़े हैं।+

      वे परमेश्‍वर की कोई कदर नहीं करते।*+ (सेला )

       4 देख! परमेश्‍वर मेरा मददगार है,+

      यहोवा उन लोगों के संग है जो मेरा साथ देते हैं।

       5 वह मेरे दुश्‍मनों की बुराई को उन्हीं पर लौटा देगा।+

      हे परमेश्‍वर, उनका अंत कर दे क्योंकि तू विश्‍वासयोग्य है।+

       6 मैं अपनी इच्छा से तेरे लिए बलिदान चढ़ाऊँगा।+

      हे यहोवा, मैं तेरे नाम की तारीफ करूँगा क्योंकि वह भला है।+

       7 क्योंकि तू मुझे हर संकट से बचाता है+

      और मैं अपने दुश्‍मनों की हार देखूँगा।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें