1 शमूएल 24:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर दाविद उठकर गुफा से बाहर आया और उसने ज़ोर से शाऊल को आवाज़ दी, “हे मेरे मालिक, हे राजा!”+ शाऊल ने पीछे मुड़कर देखा और दाविद ने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर प्रणाम किया। 1 शमूएल 24:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 जब दाविद ये सारी बातें कह चुका तो शाऊल ने पूछा, “मेरे बेटे दाविद, क्या यह तेरी आवाज़ है?”+ फिर शाऊल फूट-फूटकर रोने लगा।
8 फिर दाविद उठकर गुफा से बाहर आया और उसने ज़ोर से शाऊल को आवाज़ दी, “हे मेरे मालिक, हे राजा!”+ शाऊल ने पीछे मुड़कर देखा और दाविद ने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर प्रणाम किया।
16 जब दाविद ये सारी बातें कह चुका तो शाऊल ने पूछा, “मेरे बेटे दाविद, क्या यह तेरी आवाज़ है?”+ फिर शाऊल फूट-फूटकर रोने लगा।