23 क्योंकि परमेश्वर से बगावत+ करना उतना ही बड़ा पाप है जितना कि ज्योतिषी का काम करना है+ और अपनी हद पार करके गुस्ताखी करना, जादू-टोना और मूर्तिपूजा* के बराबर है। तूने यहोवा की आज्ञा ठुकरा दी है,+ इसलिए उसने भी तुझे ठुकरा दिया है कि तू राजा न रहे।”+
14 मगर शाऊल पर यहोवा की पवित्र शक्ति ने काम करना छोड़ दिया था।+ यहोवा ने शाऊल की बुरी फितरत को उस पर हावी होने दिया जिस वजह से वह हमेशा खौफ में रहता था।+