1 शमूएल 30:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 दाविद ने अमालेकियों से वह सब छुड़ा लिया जो वे लूटकर ले गए थे।+ उसने अपनी दोनों पत्नियों को भी बचा लिया। भजन 34:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 नेक जन पर बहुत-सी विपत्तियाँ तो आती हैं,+मगर यहोवा उसे उन सबसे छुड़ाता है।+
18 दाविद ने अमालेकियों से वह सब छुड़ा लिया जो वे लूटकर ले गए थे।+ उसने अपनी दोनों पत्नियों को भी बचा लिया।