व्यवस्थाविवरण 28:48 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 48 यहोवा तुम्हारे खिलाफ दुश्मनों को भेजेगा और तुम भूखे-प्यासे,+ फटे-पुराने कपड़ों में और घोर तंगी झेलते हुए उनकी सेवा करोगे।+ परमेश्वर तब तक तुम्हारी गरदन पर लोहे का जुआ रखा रहेगा जब तक कि तुम्हें मिटा नहीं देता। न्यायियों 10:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तब यहोवा का गुस्सा इसराएलियों पर भड़क उठा, उसने उन्हें पलिश्तियों और अम्मोनियों के हवाले कर दिया।+ न्यायियों 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसराएली एक बार फिर यहोवा की नज़र में बुरे काम करने लगे।+ इसलिए यहोवा ने उन्हें 40 साल के लिए पलिश्तियों के हवाले कर दिया।+
48 यहोवा तुम्हारे खिलाफ दुश्मनों को भेजेगा और तुम भूखे-प्यासे,+ फटे-पुराने कपड़ों में और घोर तंगी झेलते हुए उनकी सेवा करोगे।+ परमेश्वर तब तक तुम्हारी गरदन पर लोहे का जुआ रखा रहेगा जब तक कि तुम्हें मिटा नहीं देता।
7 तब यहोवा का गुस्सा इसराएलियों पर भड़क उठा, उसने उन्हें पलिश्तियों और अम्मोनियों के हवाले कर दिया।+
13 इसराएली एक बार फिर यहोवा की नज़र में बुरे काम करने लगे।+ इसलिए यहोवा ने उन्हें 40 साल के लिए पलिश्तियों के हवाले कर दिया।+