-
2 शमूएल 1:13-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 दाविद ने खबर लानेवाले उस जवान से पूछा, “तू कहाँ का रहनेवाला है?” उसने कहा, “मैं इसराएल में रहनेवाले एक परदेसी अमालेकी का बेटा हूँ।” 14 दाविद ने उससे कहा, “यहोवा के अभिषिक्त जन पर हाथ उठाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई?”+ 15 फिर दाविद ने अपने एक आदमी को बुलाया और उससे कहा, “आगे बढ़ और मार डाल इसे।” उसने आगे बढ़कर उस जवान को मार डाला।+
-