उत्पत्ति 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जो किसी इंसान का खून बहाएगा उसका खून भी इंसान के हाथों बहाया जाएगा,+ क्योंकि परमेश्वर ने इंसान को अपनी छवि में बनाया है।+ निर्गमन 21:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 अगर कोई किसी आदमी पर ऐसा वार करता है कि वह मर जाता है, तो उस गुनहगार को मौत की सज़ा दी जानी चाहिए।+ गिनती 35:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 लेकिन अगर कोई किसी आदमी को लोहे की किसी चीज़ से मारता है जिससे वह मर जाता है, तो मारनेवाला खूनी है। उस खूनी को हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+ गिनती 35:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 अगर कोई किसी को मार डालता है, तो उसे गवाहों के बयान पर+ ही कातिल ठहराकर मौत की सज़ा दी जाए।+ लेकिन किसी को भी सिर्फ एक गवाह के बयान पर मौत की सज़ा न दी जाए।
6 जो किसी इंसान का खून बहाएगा उसका खून भी इंसान के हाथों बहाया जाएगा,+ क्योंकि परमेश्वर ने इंसान को अपनी छवि में बनाया है।+
12 अगर कोई किसी आदमी पर ऐसा वार करता है कि वह मर जाता है, तो उस गुनहगार को मौत की सज़ा दी जानी चाहिए।+
16 लेकिन अगर कोई किसी आदमी को लोहे की किसी चीज़ से मारता है जिससे वह मर जाता है, तो मारनेवाला खूनी है। उस खूनी को हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+
30 अगर कोई किसी को मार डालता है, तो उसे गवाहों के बयान पर+ ही कातिल ठहराकर मौत की सज़ा दी जाए।+ लेकिन किसी को भी सिर्फ एक गवाह के बयान पर मौत की सज़ा न दी जाए।