निर्गमन 23:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 मेरा स्वर्गदूत तुम्हारे आगे-आगे जाएगा और तुम्हें उस देश में पहुँचाएगा जहाँ एमोरी, हित्ती, परिज्जी, कनानी, हिव्वी और यबूसी लोग रहते हैं। मैं उन सबको मिटा दूँगा।+ यहोशू 15:63 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 63 मगर यरूशलेम में रहनेवाले यबूसियों+ को यहूदा के लोग नहीं खदेड़ पाए।+ इसलिए यबूसी आज तक उनके बीच यरूशलेम में रहते हैं। न्यायियों 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर यहूदा के आदमियों ने यरूशलेम से युद्ध करके+ उस पर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने वहाँ के निवासियों को तलवार से मार डाला और शहर को जला दिया। न्यायियों 1:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 लेकिन बिन्यामीन गोत्र ने यरूशलेम से यबूसियों को नहीं खदेड़ा। इसलिए आज तक यबूसी, यरूशलेम में बिन्यामीन के लोगों के बीच रहते हैं।+
23 मेरा स्वर्गदूत तुम्हारे आगे-आगे जाएगा और तुम्हें उस देश में पहुँचाएगा जहाँ एमोरी, हित्ती, परिज्जी, कनानी, हिव्वी और यबूसी लोग रहते हैं। मैं उन सबको मिटा दूँगा।+
63 मगर यरूशलेम में रहनेवाले यबूसियों+ को यहूदा के लोग नहीं खदेड़ पाए।+ इसलिए यबूसी आज तक उनके बीच यरूशलेम में रहते हैं।
8 फिर यहूदा के आदमियों ने यरूशलेम से युद्ध करके+ उस पर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने वहाँ के निवासियों को तलवार से मार डाला और शहर को जला दिया।
21 लेकिन बिन्यामीन गोत्र ने यरूशलेम से यबूसियों को नहीं खदेड़ा। इसलिए आज तक यबूसी, यरूशलेम में बिन्यामीन के लोगों के बीच रहते हैं।+