5 कुछ समय बाद भविष्यवक्ता गाद+ ने दाविद से कहा, “तू उस जगह से निकल जा और यहूदा के इलाके में चला जा।”+ इसलिए दाविद वह जगह छोड़कर हेरेत के जंगल में चला गया।
8 जब पलिश्तियों ने सुना कि दाविद का अभिषेक करके उसे पूरे इसराएल का राजा बनाया गया है,+ तो वे सब दाविद की खोज में निकल पड़े।+ जब दाविद को इसका पता चला तो वह उनसे युद्ध करने चल पड़ा।