-
1 इतिहास 14:10-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तब दाविद ने परमेश्वर से सलाह की, “क्या मैं जाकर पलिश्तियों पर हमला करूँ? क्या तू उन्हें मेरे हाथ में कर देगा?” यहोवा ने दाविद से कहा, “तू जाकर पलिश्तियों पर हमला कर। मैं उन्हें ज़रूर तेरे हाथ में कर दूँगा।”+ 11 तब दाविद ऊपर बाल-परासीम+ गया और वहाँ उसने पलिश्तियों को मार गिराया। दाविद ने कहा, “सच्चा परमेश्वर मेरे आगे-आगे जाकर पानी की तेज़ धारा की तरह मेरे दुश्मनों पर टूट पड़ा और मेरे हाथों उनका नाश कर दिया।” इसीलिए उन्होंने उस जगह का नाम बाल-परासीम* रखा। 12 पलिश्तियों ने अपने देवताओं की मूर्तियाँ वहीं छोड़ दी थीं और दाविद के आदेश पर उन्हें आग में जला दिया गया।+
-