-
1 इतिहास 13:1-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 दाविद ने सैकड़ों और हज़ारों की टुकड़ियों के प्रधानों से और हर अगुवे से सलाह-मशविरा किया।+ 2 फिर उसने इसराएल की पूरी मंडली से कहा, “अगर तुम्हें सही लगे और हमारे परमेश्वर यहोवा को मंज़ूर हो तो हम इसराएल के सभी इलाकों में रहनेवाले अपने बाकी भाइयों को खबर भेजेंगे और याजकों और लेवियों को भी, जो अपने उन शहरों में हैं+ जिनके आस-पास चरागाह हैं, खबर भेजेंगे कि वे सभी आएँ और हम सब मिलकर 3 हमारे परमेश्वर का संदूक वापस ले आएँ।”+ क्योंकि उन्होंने शाऊल के दिनों में संदूक की देखभाल नहीं की थी।+ 4 पूरी मंडली सहमत हुई क्योंकि सब लोगों को यह बात सही लगी। 5 तब दाविद ने मिस्र की नदी* से लेकर दूर लेबो-हमात* तक रहनेवाले सभी इसराएलियों को इकट्ठा किया+ ताकि वे किरयत-यारीम से सच्चे परमेश्वर का संदूक ले आएँ।+
-