27 अपने आदमियों को लेकर निकल पड़ा और उसने 200 पलिश्ती आदमियों को मार डाला और उन सबकी खलड़ियाँ राजा के पास लाया ताकि राजा से रिश्तेदारी कर सके। इसलिए शाऊल ने अपनी बेटी मीकल की शादी दाविद से करा दी।+
14 फिर दाविद ने अपने दूतों के हाथ शाऊल के बेटे ईशबोशेत+ को यह संदेश भेजा: “मुझे मेरी पत्नी मीकल वापस दे दे, जिससे मेरी सगाई पलिश्तियों की 100 खलड़ियाँ देकर करायी गयी थी।”+