-
1 राजा 8:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 मेरे पिता दाविद की दिली तमन्ना थी कि वह इसराएल के परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाए।+ 18 मगर यहोवा ने मेरे पिता दाविद से कहा, ‘यह अच्छी बात है कि तू मेरे नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाने की दिली तमन्ना रखता है। 19 पर तू मेरे लिए भवन नहीं बनाएगा बल्कि तेरा अपना बेटा, जो तुझसे पैदा होगा, वह मेरे नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाएगा।’+
-
-
1 इतिहास 17:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 “तू जाकर मेरे सेवक दाविद से कहना, ‘यहोवा तुझसे कहता है, “मेरे निवास के लिए भवन बनानेवाला तू नहीं होगा।+ 5 जब से मैं इसराएल को निकाल लाया, तब से लेकर आज तक क्या मैंने किसी भवन में निवास किया है? मैं हमेशा एक तंबू से दूसरे तंबू में और एक डेरे से दूसरे डेरे* में जाता रहा।+ 6 जिस दौरान मैं पूरे इसराएल के साथ-साथ चलता रहा और मैंने अपने लोगों पर न्यायी ठहराए कि वे चरवाहों की तरह उनकी देखभाल करें, तब क्या मैंने कभी किसी न्यायी से कहा कि तूने मेरे लिए देवदार का भवन क्यों नहीं बनाया?”’
-
-
1 इतिहास 22:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 दाविद ने अपने बेटे सुलैमान से कहा, “यह मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं अपने परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाऊँ।+ 8 मगर यहोवा का यह संदेश मुझे दिया गया: ‘तूने बहुत सारा खून बहाया है और बड़े-बड़े युद्ध किए हैं। तू मेरे नाम की महिमा के लिए भवन नहीं बनाएगा,+ क्योंकि तूने धरती पर बहुत सारा खून बहाया है।
-