-
जकरयाह 6:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 और उससे कहना,
‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “यह वह आदमी है जो अंकुर कहलाएगा।+ यह अंकुर अपनी जगह से फूटेगा और यहोवा का मंदिर बनाएगा।+ 13 यह वही है जो यहोवा का मंदिर खड़ा करेगा, यह वही है जो वैभव पाएगा। वह अपनी राजगद्दी पर बैठकर राज करेगा। राजा होने के साथ-साथ वह याजक भी होगा।+ इन दोनों में* वह बढ़िया तालमेल बिठाएगा।
-