-
1 इतिहास 17:23-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 अब हे यहोवा, तूने अपने सेवक और उसके घराने के बारे में जो वादा किया था उसे पूरा करने में तू हमेशा विश्वासयोग्य रहे और तू ठीक वैसा ही करे जैसा तूने वादा किया है।+ 24 तेरा नाम सदा कायम* और ऊँचा रहे+ ताकि लोग कहें, ‘सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा इसराएल के लिए परमेश्वर है’ और तेरे सेवक दाविद का राज-घराना तेरे सामने सदा तक मज़बूती से कायम रहे।+ 25 हे मेरे परमेश्वर, तूने अपने सेवक को अपना यह मकसद बताया है कि तू उसके लिए एक राज-घराना बनाएगा। इसीलिए तेरा यह सेवक पूरे यकीन के साथ तुझसे यह प्रार्थना कर पाया है। 26 हे यहोवा, तू ही सच्चा परमेश्वर है और तूने अपने सेवक के बारे में इन भले कामों का वादा किया है। 27 इसलिए मेरी दुआ है कि तू अपने सेवक के घराने को खुशी-खुशी आशीष दे और यह घराना तेरे सामने हमेशा कायम रहे क्योंकि हे यहोवा, तूने ही इस घराने को आशीष दी है और यह आशीष सदा बनी रहेगी।”
-