16 जब दाविद पहाड़ की चोटी+ से थोड़ा आगे बढ़ा तो वहाँ मपीबोशेत+ का सेवक सीबा+ उससे मिलने आया। सीबा अपने साथ काठी कसे दो गधे लाया और उन पर 200 रोटियाँ, किशमिश की 100 टिकियाँ, गरमियों के फलों से बनी 100 टिकियाँ और दाख-मदिरा से भरा एक बड़ा मटका लदा हुआ था।+