4 शाऊल के बेटे योनातान+ का एक बेटा था जो पैरों से लाचार* था।+ उसका नाम मपीबोशेत था। मपीबोशेत पाँच साल का था जब यिजरेल+ से खबर आयी थी कि शाऊल और योनातान मारे गए हैं। यह खबर सुनकर उसकी धाई बहुत घबरा गयी थी और जब वह जल्दी में मपीबोशेत को उठाकर भाग रही थी तो वह उसके हाथ से गिर गया और लँगड़ा हो गया।+
26 उसने कहा, “मेरे मालिक राजा, मेरे सेवक+ ने मुझे धोखा दिया। तू जानता है कि मैं पैरों से लाचार हूँ+ इसलिए मैंने कहा, ‘मैं अपने गधे पर काठी कसता हूँ ताकि उस पर सवार होकर राजा के साथ-साथ जाऊँ।’