-
1 इतिहास 19:1-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 बाद में अम्मोनियों के राजा नाहाश की मौत हो गयी और उसकी जगह उसका बेटा राजा बना।+ 2 तब दाविद ने कहा, “हानून का पिता नाहाश मेरे साथ कृपा* से पेश आया था,+ इसलिए मैं भी हानून के साथ कृपा* से पेश आऊँगा।” दाविद ने हानून को दिलासा देने के लिए उसके पास अपने दूत भेजे। मगर जब दाविद के सेवक हानून को दिलासा देने के लिए अम्मोनियों+ के देश गए 3 तो अम्मोनियों के हाकिमों ने हानून से कहा, “तुझे क्या लगता है, क्या दाविद ने वाकई तेरे पिता का सम्मान करने और तुझे दिलासा देने के लिए अपने सेवक भेजे हैं? नहीं। उसके सेवक तो इस देश की अच्छी तरह छानबीन और जासूसी करने आए हैं ताकि बाद में आकर तेरा तख्ता उलट दें।” 4 तब हानून ने दाविद के सेवकों को पकड़कर उनकी दाढ़ी मुँड़वा दी+ और कमर से नीचे के उनके कपड़े कटवा दिए और फिर उन्हें भेज दिया। 5 जब दाविद को बताया गया कि उनके साथ कैसा सलूक किया गया है तो उसने फौरन कुछ सेवकों को उनसे मिलने भेजा क्योंकि उनका घोर अपमान हुआ था। राजा ने उनके पास यह संदेश भेजा: “जब तक तुम्हारी दाढ़ी फिर नहीं बढ़ जाती तब तक तुम यरीहो+ में ही रहना। उसके बाद तुम यहाँ लौट आना।”
-