24 फिर दाविद ने अपनी पत्नी बतशेबा+ को दिलासा दिया। इसके बाद वह बतशेबा के पास गया और उसके साथ संबंध रखे। कुछ समय बाद बतशेबा ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम सुलैमान* रखा गया।+ यहोवा उससे बहुत प्यार करता था+ और
11 तब नातान+ ने सुलैमान की माँ बतशेबा+ के पास जाकर कहा, “क्या तूने सुना है कि हग्गीत का बेटा अदोनियाह+ राजा बन गया है और हमारे मालिक राजा को इस बारे में कोई खबर नहीं?