-
2 शमूएल 12:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 फिर नातान अपने घर लौट गया।
यहोवा ने दाविद के उस बच्चे को बीमार कर दिया जो उरियाह की पत्नी से पैदा हुआ था।
-
-
2 शमूएल 12:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 जब दाविद ने देखा कि उसके सेवक आपस में कुछ फुसफुसा रहे हैं तो वह समझ गया कि बच्चा मर गया है। उसने सेवकों से पूछा, “क्या बच्चा मर गया है?” उन्होंने कहा, “हाँ, वह मर गया है।”
-
-
2 शमूएल 13:10-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 फिर अम्नोन ने तामार से कहा, “तू खाना* लेकर मेरे सोने के कमरे में आ। मैं तेरे हाथ से खाना चाहता हूँ।” तब तामार दिल के आकार की टिकियाँ लेकर अपने भाई अम्नोन के पास उसके सोने के कमरे में गयी। 11 जब उसने वह टिकियाँ अम्नोन को दीं तो उसने झट-से तामार को पकड़ लिया और कहा, “आ मेरी बहन, मेरे साथ सो।” 12 मगर तामार ने कहा, “नहीं मेरे भाई, मेरे साथ ऐसा नीच काम मत कर। यह इसराएल में एक बड़ा पाप है।+ तू यह शर्मनाक काम मत कर।+ 13 मैं बदनामी का कलंक लेकर कैसे जीऊँगी? और तू भी इसराएल में बदनाम हो जाएगा। मेरी बात मान, मेरे साथ ऐसा मत कर। अगर तू राजा से मेरा हाथ माँगे तो वह इनकार नहीं करेगा।” 14 मगर उसने तामार की एक न सुनी। उसने तामार के साथ ज़बरदस्ती की और उसका बलात्कार करके उसे कलंकित कर दिया। 15 इसके बाद अम्नोन को उससे नफरत हो गयी। वह पहले तामार से जितना प्यार करता था अब उससे कहीं ज़्यादा नफरत करने लगा। अम्नोन ने उससे कहा, “चली जा यहाँ से!”
-