-
यहोशू 16:5-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 एप्रैम के वंशजों के सभी घरानों को विरासत में जो ज़मीन दी गयी, उसकी सरहद यह थी: पूरब में अतारोत-अद्दार+ से होते हुए ऊपरी बेत-होरोन+ तक 6 और वहाँ से आगे सागर तक। उत्तर में मिकमतात+ से यह सीमा पूरब की तरफ तानत-शीलो तक जाती थी और यानोह से होकर गुज़रती थी। 7 फिर यह सीमा यानोह से नीचे उतरकर अतारोत और नारा से होते हुए यरीहो+ और यरदन तक पहुँचती थी। 8 तप्पूह+ से यह सरहद पश्चिम की तरफ कानाह घाटी से होते हुए सागर पर खत्म होती थी।+ यह इलाका एप्रैम गोत्र के सभी घरानों की विरासत था।
-