19 इसलिए जब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें वह देश विरासत में देगा और यहोवा तुम्हें आस-पास के सभी दुश्मनों से राहत दिलाएगा,+ तब तुम धरती से* अमालेकियों की याद हमेशा के लिए मिटा देना।+ तुम यह काम हरगिज़ मत भूलना।
20 शाऊल ने शमूएल से कहा, “मगर मैंने तो यहोवा की आज्ञा मानी है! यहोवा ने मुझे जो काम सौंपा था, उसे करने के लिए मैं गया था। मैंने अमालेकियों को नाश कर दिया है और मैं उनके राजा अगाग को पकड़ लाया हूँ।+
30तीसरे दिन जब दाविद और उसके आदमी सिकलग+ लौटे, तब तक अमालेकियों+ ने दक्षिण के इलाके* पर और सिकलग पर हमला करके उन्हें लूट लिया और सिकलग को आग से फूँक दिया था।