36 फिर राजा ने शिमी+ को बुलवाया और उससे कहा, “तू यरूशलेम में अपने लिए एक घर बना और यहीं रह। तू यह शहर छोड़कर कहीं नहीं जा सकता। 37 जिस दिन तू शहर से बाहर निकलेगा और किदरोन घाटी पार करेगा,+ उस दिन तू ज़रूर मार डाला जाएगा। तेरा खून तेरे ही सिर पड़ेगा।”